Welcome to Herbal Medicinal Plants & Investment Company

पौधे

औषधीय पौधों की खेती कर अपनी कमाई को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं किसान, सरकार भी कर रही है मदद.

भारतीय औषधीयों की बढ़ती मांग को देखते हुए किसानों के लिए औषधीय पौधों की खेती आर्थिक रूप से काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. औषधीय खेती को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार भी किसानों का हर संभव सहयोग कर रही है.

Horticulture Farming

Floriculture

Medicinal Plants Cultivation

कम लागत अधिक मुनाफा! इन 5 औषधीय पौधों की खेती से किसान कमा सकते हैं करोड़ों रुपये भारत के किसान अब पहले से ज्यादा जागरूक हो रहे हैं. यही वजह है कि पारंपरिक फसलों से इतर मुनाफे वाली फसलों की तरफ रूख कर रहे हैं. हालांकि, अभी भी कई किसान ऐसे हैं जो जानकारी के अभाव में नई फसलों की खेती करने में असमर्थ हैं. नई फसलों में किसानों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय औषधीय पौधों की खेती हुई है. इन पौधों की खास बात ये है कि इनका दवा बनाने के साथ-साथ अन्य कई जरूरी कार्यों में उपयोग किया जाता है. इसके अलावा कम लागत में इन औषधीय फसलों की अच्छी कीमत मिल जाती है. इनकी मांग देश-दुनिया में बरकरार रहती है. यही वजह है कि किसान इन पौधों की खेती की तरफ बहुत तेजी से आकर्षित हुए हैं.

All Registration Numbers

Reg.No –   1/01/01/0426/19

Pan No –  AAMFH0231J

TDS No –  BPLH03284B

UDYAM REGISTRATION

UDYAM-MP-10-0065927

Members registration form

Promoted by jeevan sarbjan Kalyan Sanstha